साइबर सिटी गुरुग्राम में गुरुवार को ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से से मनाया गया। जहां एक तरफ बाजार जामा मस्जिद में ईद की नमाज अता करने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे वहीं सदर बाजार में ईद की खरीदारी करने के लिए दुकानों पर भी भीड़ दिखी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
Updated Date
गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम में गुरुवार को ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से से मनाया गया। जहां एक तरफ बाजार जामा मस्जिद में ईद की नमाज अता करने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे वहीं सदर बाजार में ईद की खरीदारी करने के लिए दुकानों पर भी भीड़ दिखी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
जामा मस्जिद के पास बैरिकेडिंग कर तैनात किए गए थे पुलिस के जवान
जामा मस्जिद के पास बैरिकेडिंग कर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर गुरुग्राम के पूर्वी जोन में 2, पश्चिमी जोन में 10, दक्षिणी जोन में 14 तथा मानेसर जोन में 6 मस्जिदों सहित कुल 41 स्थानों पर ईद की नमाज अता की गई। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नमाज अता करने वाले स्थानों व उस ओर जाने वाले रास्तों पर अतिरिक्त नाके व समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।
सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। नमाज के लिए पहुंचे लोगों ने कहा कि आज आपसी भाईचारे का त्योहार है। सभी धर्मों के लोगों के साथ ईद का त्योहार मनाकर भाईचारे और एकता का संदेश पूरी दुनिया को देंगे। ईद के मौके पर मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दी। ईद के मौके पर घरों में अलग-अलग पकवान भी बनाए गए।