यूपी के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसे में 11 लोग घायल हो गए। जिसमें पांच की हालत गंभीर है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नजरापुर गांव के पास हुई।
Updated Date
कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसे में 11 लोग घायल हो गए। जिसमें पांच की हालत गंभीर है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नजरापुर गांव के पास हुई।
डॉक्टरों ने गंभीर सवारियों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। टेंपो में 11 सवारी भरी थी। इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने नजरापुर गांव के पास टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी।
बताया जाता है कि डंपर का टायर फट गया था। हादसे के बाद वहां चीखपुकार मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।