उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुरानी रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों पर लाठी डंडों से हमला हुआ है। हमले में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
Updated Date
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुरानी रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों पर लाठी डंडों से हमला हुआ है। हमले में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। मामला डीह थाना इलाके के पूरे प्रथि गांव का है। यहां के रहने वाले 26 वर्षीय मोहम्मद समीर व 40 वर्षीय खुर्शीद टेकारी दादूपुर से अपनी बार्बर शॉप बंद करके गांव लौट रहे थे। उसी दौरान थोड़ी दूर पर एक पुलिया के पास घात लगाकर बैठे चार हमलावरों ने बाइक से जा रहे दोनों भाइयों को रोका और लाठी डंडों से जमकर पीटाई की। दोनों भाई जख्मी हालत में वहीं गिर गए। किसी तरह सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो खुर्शीद बेहोश था जबकि समीर दर्द से कराह रहा था। परिजन दोनों को लेकर अस्पताल भागे जहां डाक्टरों ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया जबकि समीर की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया। परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व गांव में खडंजा पर पाइप डालने को लेकर हमलावरों के बीच झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में हमलावर जिब्राइल, सऊद व अली जान आदि ने दोनों को पीट पीट कर एक को मौत के घाट उतार दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। परिजनों का यह भी आरोप है कि हमलावरों ने इस दौरान फायरिंग भी की जिससे निकली गोली खुर्शीद के मौत का कारण बनी है। उधर सीओ वंदना सिंह का कहना है कि मृतक के शरीर पर गोली के जाहिरा निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।