यूपी के सुल्तानपुर जिले में बल्दीराय शारदा सहायक खंड 16 नहर में कंबाइन मशीन पलट गई। जिससे ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
Updated Date
सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर जिले में बल्दीराय शारदा सहायक खंड 16 नहर में कंबाइन मशीन पलट गई। जिससे ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
सूचना बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने जेसीबी व लोगों की मदद कंबाइन मशीन के नीचे दबे ड्राइवर को निकाला। मृतक ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोपालापुर नहर पुल के पास हुई।