यूपी के कौशांबी जिले में अवैध संबंध के विरोध में दबंगो ने फरसा और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मां और बेटे को लहूलुहान कर दिया। पुलिस दोनो घायलो को मेडिकल कालेज लेकर पहुंची।
Updated Date
कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में अवैध संबंध के विरोध में दबंगो ने फरसा और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मां और बेटे को लहूलुहान कर दिया। पुलिस दोनो घायलो को मेडिकल कालेज लेकर पहुंची। जहां इलाज के दौरान मां, बेटे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की है। वहीं, लापरवाही बरतने पर एसपी ने चरवा थाना प्रभारी जगदीश कुमार, हल्का दारोगा और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया। घटना चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव की है।
ब्रेकिंग कौशांबी
डबल मर्डर से सनसनी
कुल्हाड़ी से बेरहमी से की गई थी मां-बेटे की हत्या
इलाज के दौरान सरजीत और उसकी मां की हुई मौत
पढ़ें :- Jhansi में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, परिवार में मचा हड़कंप
SP ने थानाध्यक्ष व हल्का प्रभारी को किया निलंबित
पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 अभी फरार
इलाके में दहशत, पुलिस की कार्रवाई जारी… pic.twitter.com/55Dk0E8gME
— India Voice (@indiavoicenews) March 11, 2025
जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, काजू गांव के रहने वाले 20 वर्षीय सरजीत का गांव के सनी से विवाद चल रहा है। सरजीत को शक था कि आरोपी का उसकी छोटी बहन से अवैध संबंध है। जिसका सरजीत विरोध किया करता था। सोमवार की रात को सरजीत जैसे ही अपने घर पहुंचा, इसी बात को लेकर विवाद हुआ। सनी व उसके साथियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दी। सरजीत ने विरोध किया तो सनी व उसके साथियों ने फरसा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सरजीत का सिर फट गया। बेटे को बचाने दौड़ी मां संगीता पर भी आरोपियों ने फरसा व कुल्हाड़ी से वार किया। मां-बेटे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार मची तो गांव के लोग दौड़े। ग्रामीणों को देख सभी आरोपी भाग निकले। ग्राम प्रधान समीर सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस मां-बेटे को अचेत हाल में मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार से बातचीत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। तीन नामजद आरोपियों में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में बहन से अवैध संबंध के शक को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे मां और बेटे की हत्या की गई। लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी, हल्का दारोगा और बीट सिपाही को सस्पेंड कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।