यूपी के हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा तिराहे के पास हादसा हो गया। बघौली की ओर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकलवाकर जिला अस्पताल भेजवाया।
Updated Date
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा तिराहे के पास हादसा हो गया। बघौली की ओर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकलवाकर जिला अस्पताल भेजवाया।
इस बीच बस चालक मौके से फरार हो गया। कोंथावा से डबल डेकर बस दिल्ली के लिए निकली थी। बस में करीब डेढ़ दर्जन सवारियां थीं। बस जब सुरसा थाना क्षेत्र के लखनऊ-हरदोई हाईवे पर पचकोहरा तिराहे के पास पहुंची ही थी कि सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण एक वाहन को साइड देने के चलते बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। घटना में सहित वर्षा सहित 12 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के दौरान ही एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। अंत में मजबूरन पुलिसकर्मियों ने घायलों को निजी वाहनों से जिला अस्पताल भेजवाया।