उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बस में आग लगने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया है। यहां गोसाईगंज इलाके के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह चलती बस में आग लग गई थी। देखते ही देखते बस में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था।
Updated Date
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बस में आग लगने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया है। यहां गोसाईगंज इलाके के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह चलती बस में आग लग गई थी। देखते ही देखते बस में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था। पूरी बस धू-धूकर जलने लगी थी। वहीं बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
दरअसल गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे के करीब गोसाईगंज के शहजादे खेड़ा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट डबल डेकर बस में आग लग गई थी। जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बस का टायर फट गया था, जिसके कारण बस में आग लग गई थी। बस में करीब 40 से 42 सवारियां बैठी थी। डबल डेकर बस एसी UP15DT0063 दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। वहीं आग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
फायर विभाग की तीन वाटर टेंडर मौके पर पहुंच गई थी। जिसकी मदद से आग बुझा दी गई है। हालांकि आग पर जबतक काबू पाया जाता तक डबल डेकर बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। वहीं आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी।
इस बस में सवार सभी यात्री, ड्राइवर समेत सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। साथ ही सभी का अधिकांश सामान भी सुरक्षित बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों को दूसरी बस से आजमगढ़ भेजवा दिया गया है।