Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सर्राफा व्यापारी रूपनारायण सोनी की हत्या का खुलासा, शरीरिक संबंध बनाने का दबाव बना हत्या की वजह

सर्राफा व्यापारी रूपनारायण सोनी की हत्या का खुलासा, शरीरिक संबंध बनाने का दबाव बना हत्या की वजह

राजधानी लखनऊ के चौक इलाके से लापता सर्राफा व्यापारी की हत्या कर दी गई। सर्राफा व्यापारी का शव रविवार दोपहर घैला पुल के पास सड़क किनारे मिला। शव सड़ जाने की वजह से पहचान नहीं हो सकी। मंगलवार को परिवार ने मॉर्च्युरी पहुंचाकर शव की शिनाख्त की।

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक इलाके से लापता सर्राफा व्यापारी की हत्या कर दी गई। सर्राफा व्यापारी का शव रविवार दोपहर घैला पुल के पास सड़क किनारे मिला। शव सड़ जाने की वजह से पहचान नहीं हो सकी। मंगलवार को परिवार ने मॉर्च्युरी पहुंचाकर शव की शिनाख्त की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक के सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस जांच में ब्याज पर रखे जेवर के बदले महिला को शारीरिक संबंध के लिए मजबूर करने की बात सामने आई है।

पढ़ें :- मैनपुरी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, जहरीली चाय से ली जान

रूप नारायण सोनी (65) चौक के डहला कुंआ कॉलोनी निवासी थे। बेटे नीलेश ने बताया- दुबग्गा सीते विहार कॉलोनी में पवन ज्वैलरी शॉप में गहने बनाने के साथ बिक्री भी करते थे। 18 मार्च को सुबह 10 बजे रूप नारायण घर से दुकान जाने की बात कहकर निकले थे। देर रात होने पर वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर कॉल की गई। तो मोबाइल स्विच ऑफ आया।

परिवार ने सोचा कि दुबग्गा में रहने वाली बहन के घर पर रुक गए होंगे। अगले दिन बहनोई नागेंद्र कुमार सोनी को कॉल की। नागेंद्र भी चौक में सर्राफा व्यापारी हैं। नागेंद्र ने बताया कि रूप नारायण घर नहीं आए थे। इसके बाद पूरा परिवार तलाश करने लगा। कुछ पता न चलने पर 19 मार्च को चौक में गुमशुदगी दर्ज कराई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com