यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
Updated Date
आगरा। यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सभी लोग महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रह थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और ट्रक से भिड़ गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में बड़ी सड़क दुर्घटना
महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों की आपस में टक्कर
मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं दोनो मृतक
पढ़ें :- महराजगंज में युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
प्रतापगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो और डीसीएम की टक्कर
दो की मौत,दर्जन भर से अधिक घायल
स्थानीय सीएचसी में हुआ प्राथमिक… pic.twitter.com/f6etes32bL
— India Voice (@indiavoicenews) January 27, 2025
पूरा ममला
यह पूरी घटना फतेहाबाद क्षेत्र के एक्सप्रेसवे 31 किमी पर हुई। महाकुंभ से लौट रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई गई और दूसरी लाइन में जाकर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चार लोगों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। दिल्ली निवासी ओम प्रकाश आर्या अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह और 12 वर्षीय बेटी अहाना और 4 वर्षीय बेटे विनायक के साथ महाकुंभ गए थे। वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। ओम प्रकाश आर्या सुभाष पार्क गली नंबर तीन उत्तम नगर दिल्ली में रहता था। मृतकों के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।