उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है।
Updated Date
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। जहाँ श्रीदत्तागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जीपीएफ के एक लाख 30 हजार रुपए निकलवाने के नाम पर वरिष्ठ सहायक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इस संबंध में वरिष्ठ सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बीच पैसे के लेन-देन संबंधी बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच बैठाकर प्रशासन को स्वास्थ्यकर्मी को निलंबित करने के निर्देश दे दिए हैं।
डिप्टी CM ने जाहिर की नाराजगी
बता दें 21 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बलरामपुर के श्रीदत्तागंज सीएचसी में तैनात वरिष्ठ सहायक सौरभ चन्द्र दुबे व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सनी कुमार की बातचीत सामने आई है। आरोप है कि वरिष्ठ सहायक द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से रिश्वत मांगी जा रही है। फिलहाल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सीएमओ को जांच कमेटी गठित करने एवं आरोपी वरिष्ठ सहायक के निलंबन के निर्देश जारी किए हैं।