बरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को बरेली में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 65वें ब्रज प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन किया।
Updated Date
बरेली। बरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को बरेली में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 65वें ब्रज प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय यह अधिवेशन 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित होगा, जिसमें 16 जिलों से 950 कार्यकर्ता भाग लेंगे रहे हैं। कार्यक्रम में एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस बालकृष्ण और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह भी उपस्थित रहे। अधिवेशन के उद्घाटन के बाद उप मुख्यमंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार के कार्यालय में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होकर। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रयागराज कुंभ में सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त उपाय कर रही है।
बरेली दौरे पर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने सपा–कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की हालत चोरी और सीनाजोरी वाली है, सपा सरकार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर लगातार अपमानजनक बातें कही गईं। दलितों पर सपा सरकार में हुए जुल्म भूले नहीं जा सकते। मैनपुरी में चुनाव के दौरान दलित परिवार की बेटी के साथ हुई घटना पूरे प्रदेश को याद है। सपा और कांग्रेस सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ हासिल करने की दिखावा कर रहे हैं। पीलीभीत में खालिस्तान समर्थित आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की सूचना पर यूपी पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया, यूपी पुलिस अपराधियों पर लगातार कारवाई कर रही है। पत्रकार द्वारा पूछा गया कि क्या बरेली में शासन और प्रशासन भाजपा के जनप्रतिनिधियों की क्यों नहीं सुन रहा है, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने इसे निअंकुश अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है। किन्हीं कारणों से उपमुख्यमंत्री को बरेली कलेक्ट्रेट अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के कार्यक्रम निरस्त करना पड़े।