डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा। कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के एक दर्जन प्रत्याशी ऐसे हैं जिनको जबरदस्ती टिकट थमा दिया गया है। हरदोई में एक प्रत्याशी थे। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा, मेरे बेटे को चुनाव लड़ा दो, जब बेटे को टिकट दे दिया तो बेटे ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि मेरी पत्नी को टिकट दे दो।
Updated Date
मुरादाबाद। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा। कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के एक दर्जन प्रत्याशी ऐसे हैं जिनको जबरदस्ती टिकट थमा दिया गया है। हरदोई में एक प्रत्याशी थे। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा, मेरे बेटे को चुनाव लड़ा दो, जब बेटे को टिकट दे दिया तो बेटे ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि मेरी पत्नी को टिकट दे दो।
तीन टिकट एक ही परिवार में बदले गए हैं। डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के चाचा पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवपाल यादव गुंडागर्दी की भाषा बोल रहे हैं। शिवपाल यादव ने कहा है कि अगर सपा को वोट नहीं दिया तो चुनाव के बाद देख लेंगे। चुनाव के बाद तो सपा ही सफा होने वाली है। समाजवादी पार्टी चुनाव के बाद समाप्तवादी पार्टी होने वाली है।