दिल्ली में लगभग 64 वर्ष पुरानी दिल्ली मिल्क स्कीम को केन्द्र की भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान से बंद होने के बाद सैंकड़ों कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। बुधवार को डीएमएस के सैंकड़ों कर्मचारियों ने कांग्रेस नेता हरनाम सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पहुंच कर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली को ज्ञापन सौंपा।
Updated Date
नई दिल्ली। दिल्ली में लगभग 64 वर्ष पुरानी दिल्ली मिल्क स्कीम को केन्द्र की भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान से बंद होने के बाद सैंकड़ों कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। बुधवार को डीएमएस के सैंकड़ों कर्मचारियों ने कांग्रेस नेता हरनाम सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पहुंच कर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली को ज्ञापन सौंपा।
श्री लवली ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता डीएमएस के शादीपुर स्थित प्लांट पर जाएंगे। कहा कि इन कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सभी विकल्पों पर विचार करेगी। जिसमें अदालत से लेकर सड़कों पर संघर्ष करने का रास्ता शामिल है।
बाद में इन कर्मचारियों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा के साथ विस्तृत चर्चा की। जिसमें यह तय हुआ कि इस मुद्दे को लेकर केन्द्रीय मंत्री रूपाला से भी मुलाकात की जाएगी। इस मौके पर हरनाम सिंह, जितेन्द्र कुमार कोचर आदि थे।