राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में साइबर ठगों ने 14 साल के बच्चे को ठग लिया। उसके मां के यूपीआई से करीब डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। मोबाइल में गेम खेलने के दौरान जालसाज ने टेलीग्राम पर चैट शुरू
Updated Date
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में साइबर ठगों ने 14 साल के बच्चे को ठग लिया। उसके मां के यूपीआई से करीब डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। मोबाइल में गेम खेलने के दौरान जालसाज ने टेलीग्राम पर चैट शुरू की। बच्चे से उसकी मां के बैंक खाते की जानकारी ले ली।
ब्रेकिंग लखनऊ
राजधानी लखनऊ में 14 साल के बच्चे से साइबर ठगी
बच्चें के जरिए मां के खाते से डेढ़ लाख रुपये निकलवा कर की ठगी
गेम खेलने के दौरान बैंक की ली गई जानकारी
पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
मोबाइल गेम खेलने के दौरान हुई ठगी
गोमती नगर के विभूति खंड में है बच्चा
मां ने साइबर सेल में ऑनलाइन की शिकायत… pic.twitter.com/45ydUOdBjY
— India Voice (@indiavoicenews) March 6, 2025
वही विक्रांतखंड विभूतिखंड की निर्मला पाठक ने बताया कि 23 फरवरी को उनका बेटा रिषभ (14) मोबाइल पर गेम खेल रहा था। किसी ने टेलीग्राम के जरिए लड़के से चैट शुरू कर दी। मेरे बैंक अकाउंट और यूपीआई की सारी जानकारी ले ली। चार बार में एक लाख 42 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी जानकारी होने पर मैंने ऑनलाइन शिकायत की। शिकायत के अगले दिन साइबर क्राइम टीम ने 74 हजार होल्ड कर दिया। वही शिकायत पर पुलिस जालसाज की जानकारी जुटा रही है।