IPL के 16वें सीजन के मैच में लोग महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में बैटिंग के दौरन जियो सिनेमा पर 2.2 करोड़ लोग लाइव देख रहे थे..
Updated Date
धोनी की दीवानगी
क्रिकेट की दुनिया में धोनी बहुत फैन फॉलोइंग है…लोग धोनी के देखने के लिए पागल रहते हैं….एक बार फिर लोगों ने प्रूफ कर दिया कि धोनी जैसा कोई नहीं…..बुधवार को IPL के 16वें सीजन के मैच में लोग महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में बैटिंग के दौरन जियो सिनेमा पर 2.2 करोड़ लोग लाइव देख रहे थे….इस मैच में लगभग पूरे समय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या 1 करोड़ से ऊपर रही….जैसे-जैसे मैच अंतिम ओवरों की ओर बढ़ता गया तो व्यूअर्स की संख्या भी बढ़ती गई….इससे जाहिर हो जाता है कि MS धोनी का जादू अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है….
भारतीयों ने धाम ली सांसें
जियो सिनेमा ने व्यूअरशिप के इस रिकॉर्ड को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि एक पल के लिए 2.2 करोड़ भारतीयों ने सांसें धाम लीं…पुरानी यादें लौट आई…एक पल के लिए 20 मिलियन लोगों के लिए समय रुक गया…वहीं इससे पहले गुजरात और चेन्नई के बीच IPL के ओपनिंग मैच में जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे…तो स्टार स्पोर्ट्स पर व्यूअरशिप 5.6 करोड़ पर पहुंच गई थी…….उस समय चेन्नई को जीत के लिए 30 गेंदों में 63 रन की जरूरत थी धोनी और रवींद्र जडेजा ने बड़े-बड़े हिट्स लगाकर CSK को मैच में वापस ला दिया…..लेकिन टीम को जिता नहीं पाए….
मीडिया नेटवर्क कर रहे ब्रॉडकास्ट
वहीं IPL के 16वें एडिशन को दो अलग-अलग मीडिया नेटवर्क ब्रॉडकास्ट कर रहे हैं…रिलायंस के जियो सिनेमा के पास डिजिटल और स्टाप स्पोर्ट्स के पास टेलीविजन के राइट हैं…जियो सिनेमा को पूरे सीजन में अपने प्लेटफॉर्म पर 52.3 करोड़ व्यूअर्स के आने की उम्मीद है…. उसने 500 से ज्यादा एडवर्टाइजर्स को भी अपने साथ जोड़ा है..