Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. खौफनाक मंजरः देहरादून में घर में घुसकर गुलदार ने ले ली मासूम की जान

खौफनाक मंजरः देहरादून में घर में घुसकर गुलदार ने ले ली मासूम की जान

उत्तराखंड में देहरादून के महमूदनगर बस्ती में घर के आंगन में खेल रहे चार वर्षीय मासूम को गुलदार उठा ले गया।

By Rajni 

Updated Date

देहरादून ।  उत्तराखंड में देहरादून के महमूदनगर बस्ती में घर के आंगन में खेल रहे चार वर्षीय मासूम को गुलदार उठा ले गया। लोगों ने शोर मचाया तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया। लोग उसके पीछे-पीछे जंगल तक गए, लेकिन गुलदार का कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव आबादी से सटे एक बाग से बरामद हुआ।

पढ़ें :- उत्तराखंड में निकाय चुनावः भाजपा का संकल्प पत्र जारी, विपक्ष ने खड़े किए सवाल

घर के आंगन में खेल रहा था बच्चा

कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज स्थित ग्राम पंचायत शंकरपुर की बस्ती में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे जिशान का चार वर्षीय बेटा अहसान घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान परिजन भी वहीं मौजूद थे। अचानक एक गुलदार वहां आ धमका और अहसान पर झपट पड़ा। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। वे शोर मचाने लगे। इससे काफीी ग्रामीण भी वहां पहुंचे। सबके सामने ही गुलदार बच्चे को लेकर जंगल में भाग गया। ग्रामीण भी पीछे-पीछे जंगल की तरफ गए, लेकिन वहां गुलदार और बच्चा नजर नहीं आया।

सूचना मिलते ही तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह, सहसपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी और रेंजर मुकेश कुमार अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचें। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बस्ती से सटे एक बाग और आसपास के जंगल में खोजबीन की।

पढ़ें :- 32 फैसलों से लिखी विकास की इबारतः 2025 उत्तराखंड के लिए उम्मीदों का नया सूरज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com