देश पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं...कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई…
Updated Date
लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर
देश में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है….केंद्र सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट है..केंद्र ने सभी राज्यों को कोरोना को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं…इसके साथ ही मॉक ट्रिल के भी आदेश दिए गए हैं…जिसके बाद कुछ राज्यों में मॉक ड्रिल की गई…और अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया…वहीं देश पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं…कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई….इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलो की संख्या 40,215 हो गई…एक दिन में कोरोना के नए मामलों में 2,154 की बढ़ोतर हुई है….वहीं मंगलवार को देश में कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए थे….
दिल्ली में 980 नए केस आए
दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 980 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई…जिसके बाद दिल्ली में एक्टिव केसो की संख्या 2,876 हो गई…पॉजिटिविटी रेट 25.98 प्रतिशत है….वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के बीते 24 घंटे में 919 नए मामले सामने आए…एक मरीज की मौत हो गई…हरियाणा में मंगलवार को 595 नए मामले सामने आए हैं…उधर यूपी में लगातार कोरोना के मामलो में इजाफा हो रहा है….24 घंटे में कोरोना के 446 नए मामले सामने आए हैं…..सबसे ज्यादा कोरोना के मामले लखनऊ में हैं…..बिहार में कोरोना ने भी अपनी दस्तक दे दी है…बिहार के 24 जिलों में कोरोना फैल चुका है…पहली बार कोरोना का आंकड़ा 50 के पार कर चुका है……राज्य में कोरोना के 52 नए संक्रमित मिले हैं…..
राज्यों में की जा रही मॉक ड्रिल
कोरोना को लेकर कुछ राज्यों में गाइडलाइन जारी की गई है…हरियाणा में 100 से अधिक लोग इक्ठ्ठा होने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है…इसके साथ ही सभी राज्यों में मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य व्यावस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है….लेकिन लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं….