संसद में गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान के बाद छिड़ा सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी पार्टियां गृहमंत्री के बयान के बहाने सरकार और बीजेपी को घेरने का कार्य कर रही है
Updated Date
कानपुर देहात। संसद में गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान के बाद छिड़ा सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी पार्टियां गृहमंत्री के बयान के बहाने सरकार और बीजेपी को घेरने का कार्य कर रही है और विरोध प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री से माफी और इस्तीफे की मांग करती नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर संसद के बाद अब सड़क पर विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन करती दिखाई देगी। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी कल अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाल कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपेगी। जिसको लेकर के आज कांग्रेस ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
इसी के चलते जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के माध्यम से जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेश कटियार ने कल होने वाली कांग्रेस की अंबेडकर सम्मान यात्रा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर बीजेपी और गृहमंत्री को घेरने का काम करते नजर आए।