Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में स्कूली वैन और डंपर की भिड़ंत, चालक और बच्चे की मौत, नौ घायल

गाजियाबाद में स्कूली वैन और डंपर की भिड़ंत, चालक और बच्चे की मौत, नौ घायल

गाजियाबाद में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए। हादसे में वैन चालक और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 छात्र घायल हैं। सभी छात्र अमरोहा जिले के थे और दिल्ली के जामिया में एंट्रेंस देने जा रहे थे। शनिवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रही ट्रक में घुस गई।

By HO BUREAU 

Updated Date

गाजियाबाद।  गाजियाबाद में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए। हादसे में वैन चालक और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 छात्र घायल हैं। सभी छात्र अमरोहा जिले के थे और दिल्ली के जामिया में एंट्रेंस देने जा रहे थे। शनिवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रही ट्रक में घुस गई।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

हादसे में कार के चालक अमरोहा निवासी 24 वर्षीय अनस और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य नौ बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने बताया हादसा सुबह करीब सात बजे नीलम धर्मकांटे के सामने हुआ है। बता दें हादसे का शिकार हुई कार में 11 बच्चे थे। ये सभी छात्र अमरोहा के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।

अनस अमरोहा के कांकर सराय के रहने वाले थे। मौके पर अनस की मौत हो गई जबकि बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा। तीन घायल सर्वोदय अस्पताल में भर्ती हैं। चार बच्चे मणिपाल अस्पताल में भर्ती है। एक घायल बच्चा वियान एमएमजी में भर्ती है जबकि दो बच्चे छिजारसी के एसजेएम अस्पताल में भर्ती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com