Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. त्योहारों के सीजन में महंगाई का एक और झटका, 3 रुपए प्रति किलो बड़े CNG-PNG के दाम, जानें अपने शहर का रेट

त्योहारों के सीजन में महंगाई का एक और झटका, 3 रुपए प्रति किलो बड़े CNG-PNG के दाम, जानें अपने शहर का रेट

दिल्ली-एनसीआर में महंगी हुई CNG, 3 रुपए प्रति किलो बड़े CNG-PNG के दाम, जो 8 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाएंगी। दिल्ली में 75 रुपये 61 पैसे की जगह अब 78 रुपये 61 पैसे प्रति किलो मिलेगी सीएनजी, नोएडा में सीएनजी 78 रुपये 17 पैसे की जगह 81 रुपये 17 पैसे प्रति किलो।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

CNG-PNG Price Hike: फेस्टिवल के सीजन में आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार। त्योहारों के शुरू होने से पहले ही, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को महंगाई का झटका लगा है. नेचुरल गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी खुदरा बिक्री के लिए कीमत में तीन रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ ही आईजीएल ने घरेलू पीएनजी के दामों में भी तीन रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़ोतरी ऐसे समय पर की गई है, जब त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में लोगों के त्योहारों का जायका बिगड़ सकता है।

पढ़ें :- दुष्प्रचार बनाम राफेल: भारत की रणनीतिक बढ़त का पर्दाफाश!

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सात अक्टूबर यानी आज शाम दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की नई कीमतों का ऐलान किया गया. जिसके मुताबिक, अब सीएनजी पर तीन रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है. नई कीमतें 8 अक्टूबर यानी शनिवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी. आपको बता दें कि पिछले एक साल में नेचुरल गैस के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं. इसके पीछे की वजह नेचुरल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी को बताया जा रहा है. इसलिए पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि सीएनजी के दाम बढ़ सकते हैं.

जानें अपने शहर में सीएनजी की कीमत

-दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपए से बढ़कर 78.61 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.
-नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम 78.17 रुपए से बढ़कर 81.17 रुपए प्रति किलोग्राम.
-गुरुग्राम में सीएनजी का दाम 83.94 रुपए से बढ़कर 86.94 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.
-रेवाड़ी में सीएनजी का दाम 86.07 रुपए से बढ़कर 89.07 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.
-करनाल और कैथल में सीएनजी का दाम 84.27 रुपए से बढ़कर 87.27 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.
-मुजफ्फरनगर में सीएनजी का दाम 82.84 रुपए से बढ़कर 85.84 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.
-कानपुर में सीएनजी का दाम 87.40 रुपए से बढ़कर 89.81 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.

जानें अपने शहर में पीएनजी की कीमत
-दिल्ली में इसका दाम 53.59 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM)
-नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 53.46 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
-मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में दाम 56.97 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर
-वहीं अजमेर, पाली, राजसमंद में दाम 59.23 एससीएम
-कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में दाम 56.10 एससीएम.

पढ़ें :- अफ़ग़ानिस्तान के शतरंज में रूस की चाल और अमेरिका की शहमात

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com