महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर लगातार बयानबाजी सामने आ रही है। लगातार साधु संत यह मांग कर रहे हैं कि वह नहीं चाहते कि गैर समुदाय के लोग महाकुंभ के क्षेत्र में अपना एक कदम भी रखें लेकिन योगी आदित्यनाथ ने ऐलान कर दिया है कि मुसलिम भाई आ सकते हैं लकिन एक शर्त है..सवाल यह था कि क्या महाकुंभ की लाखों की इकोनॉमी से मुसलमान दूर रहेंगे...
Updated Date
लखनऊ। महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर लगातार बयानबाजी सामने आ रही है। लगातार साधु संत यह मांग कर रहे हैं कि वह नहीं चाहते कि गैर समुदाय के लोग महाकुंभ के क्षेत्र में अपना एक कदम भी रखें लेकिन योगी आदित्यनाथ ने ऐलान कर दिया है कि मुसलिम भाई आ सकते हैं लकिन एक शर्त है..सवाल यह था कि क्या महाकुंभ की लाखों की इकोनॉमी से मुसलमान दूर रहेंगे…
क्या मुसलमान का विकास सनातन के रास्ते से नहीं हो पाएगा…लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब मुस्लिमों का भी आगमन हो पाएगा। इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर कई पोस्टों में हाल ही में दावा किया गया कि महाकुंभ में मुस्लिम नहीं आ सकते, क्योंकि उनके यहां आने पर बैन है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले में मुस्लिमों की एंट्री पर प्रतिक्रिया दी है।
कहा कि ‘जो अपने को भारतीय मानता है, भारतीय सनातन परंपरा पर श्रद्धा का भाव रखता है, बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने किसी कालकंड में किसी दबाव में आकर उनके पूर्वजों ने उपासना विधि के रूप में इस्लाम स्वीकार किया था, लेकिन वे भारत की परंपरा पर आज भी गौरव की अनुभूति करते हैं। अपने गौत्र को भारत के ऋषियों के नाम से जोड़कर देखते हैं, पर्व और त्योहारों में उनकी भागेदारी उसी रूप में होती है, वो लोग अगर परंपरागत रूप से संगम में स्नान करके ने आते हैं तो कोई बुराई नहीं है, उनका स्वागत है। वो लोग आएं, कहीं कोई समस्या नहीं लेकिन अगर कोई ये कहने आएगा कि ये भूमि हमारी है और हम लोग इस पर कब्जा करेंगे तो मुझे लगता है कि उनको डेंटिंग-पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या उस बार गंगा जमुना तहजीब नजर नहीं आएगा तो ऐसा नहीं है। मुस्लिमों का भी आगमन होगा और बेहद भव्यता के साथ महाकुंभ को मनाया जाएगा…लेकिन महाकुंभ में गलत धारणा से आए लोगों को योगी सरकार बख्शेगी भी नहीं। वहीं सीएम योगी ने वक्फ को लेकर भी कहा कि वो वक्फ की जमीन की जांच करवाएंगे।