Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में CM योगी का जिन्ना वाला दांव, मायावती का बदला हाव-भाव

यूपी में CM योगी का जिन्ना वाला दांव, मायावती का बदला हाव-भाव

जो मायावती किसी जमाने में सपा के लिए मिश्री बरसाती थी...आज वही बुआ भतीजे की गलती से पर्दा हटा रही है..इतना ही नही भतीजे के जो सहयागी दल है...उसको भी बख्शने के मूड में नजर नहीं आईं... संभल जाने वाला राग लगातार कांग्रेस और सपा रट रही थी लेकिन अब सपा और  कांग्रेस के मनसूबे से पर्दा उठाया है मायावती ने... संभल संभल चिल्ला कर सपा मात्र उपना वोट बैंक साध रही है।

By HO BUREAU 

Updated Date

लखनऊ। जो मायावती किसी जमाने में सपा के लिए मिश्री बरसाती थी…आज वही बुआ भतीजे की गलती से पर्दा हटा रही है..इतना ही नही भतीजे के जो सहयागी दल है…उसको भी बख्शने के मूड में नजर नहीं आईं… संभल जाने वाला राग लगातार कांग्रेस और सपा रट रही थी लेकिन अब सपा और  कांग्रेस के मनसूबे से पर्दा उठाया है मायावती ने… संभल संभल चिल्ला कर सपा मात्र उपना वोट बैंक साध रही है।

पढ़ें :- मिल्कीपुर चुनावः पार्टियों ने लगाया पासी पर दांव ! नए चेहरे पर योगी का दांव, जीतेंगे चुनाव।!

ये कहना है मायावती का…जिस दलित और मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति सपा और कांग्रेस करती है…उसे देखते हुए मायावती ने खुलकर बोला और मुस्लिमों को सपा और कांग्रेस से सतर्क रहने की नसीहत दी…  बांग्लादेश पर जिस तरीके से विपक्षी पार्टियां मौन धारण की हुई है उसका भी जिक्र किया… और सपा की चुप्पी पर बेबाकी से बोलती हुईं नजर आईं… जी हां ये वही मायावती हैं…जो सपा के साथ कितने सालों तक गठबंधन में रह चुकी हैं…ऐसे में मायावती सपा के साम-दाम-दंड भेद हर हथकंडे से परिचित हैं..ऐसे में मायावती का ये संदेश मुस्लिम और दलित समुदाय किस तरीके से लेता है…देखना अहम होगा

वही दुसरी तरफ  उत्तर प्रदेश में DNA के बाद अब सियासत में जिन्ना की एंट्री हो गई है…. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन्ना को लेकर बयान दिया है… 24 घंटे के अंदर ये मुख्यमंत्री योगी का दुसरा बयान था जिसे देखने के बाद ये सवाल सियासी गलियारे में तेज है कि क्या CM योगी को PDA का काट मिल गया है…. CM योगी के दो बयान, बीते दिन योगी ने बाबर का इतिहास याद दिलाते हुए हिंदुओं पर हुए अत्याचार का जिक्र किया,  वही 24 घंटे के अंदर देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार जिन्ना का जिक्र करते हुए बांग्लादेश में दलित हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों से सबक लेने की नसीहत दी….

तो अब मायावती और सीएम योगी ने दोनों ने ही विपक्षी पार्टियों की क्लास लगाई है…लेकिन सवाल यही है कि क्या मात्र मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रही है सपा और कांग्रेस…फिलिस्तीन के मुद्दे पर बोलने वाला विपक्ष खामोश क्यों है…क्या सीएम योगी की ये नसीहत 27 चुनाव को लेकर दी गई है।

पढ़ें :- अयोध्या ना काशी...पासी की काट पासी ! क्या चंद्रभान पासवान...लौटा पाएंगे मान सम्मान ?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com