Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का फिर बढ़ा कार्यकाल, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश

CM योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का फिर बढ़ा कार्यकाल, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश

M योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है। जानकारी के अनुसार, तीसरी बार अवनीश अवस्थी कार्यकाल विस्तार हुआ है

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। CM योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है। जानकारी के अनुसार, तीसरी बार अवनीश अवस्थी कार्यकाल विस्तार हुआ है जिसके बाद अब वे 28 फरवरी 2026 तक सीएम योगी के सलाहकार बने रहेंगे। नियुक्ति विभाग ने ये आदेश जारी किया है। बता दें, 2022 में रिटायरमेंट के बाद अवनीश अवस्थी CM योगी के सलाहकार बने थे। अवनीश अवस्थी को CM योगी का सबसे भरोसेमंद अफसर माना जाता हैं।

पढ़ें :- UP : हॉकी खिलाड़ियों को CM योगी का बड़ा तोहफा, 1-1 करोड़ रुपए देने का एलान

1987 बैच के IAS अधिकारी है अवस्थी

वही बता दें, अवनीश अवस्थी 31 अगस्त 2022 को ही रिटायर हो गए थे। इसके बाद उन्हें अब तक 3 बार सर्विस एक्सटेंशन मिल चुका है और अब चौथी बार भी उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है। जब वह रिटायर हुए थे तो अस्थायी रूप से तैनाती के लिए उनके लिए एक स्पेशल पद बनाया गया था। पहला एक्सटेंशन खत्म होने पर राज्यपाल ने साल 2023 में अवनीश अवस्थी को सलाहकार के रूप में 29 फरवरी 2024 तक दूसरा एक्सटेंशन देने को स्वीकृति दे दी थी। इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारी हैं। अवनीश अवस्थी 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनके नाम सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश के गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने का रिकॉर्ड है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com