Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः CM मनोहरलाल ने किया इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, कहा- जनता से राय लेकर ही करें रूटों का निर्धारण

हरियाणाः CM मनोहरलाल ने किया इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, कहा- जनता से राय लेकर ही करें रूटों का निर्धारण

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत के नए बस अड्डे से इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस के संचालन का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वयं बस में सफर किया। मालूम हो कि 8 कॉर्पोरेशन और रेवाड़ी शहर में एक इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस शुरू की जाएगी। सिटी बस सर्विस पहले 7 दिन आम लोगों के लिए फ्री होगी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि विभाग पोर्टल पर आम जनता से राय लेकर रूटों का निर्धारण करे।

By Rakesh 

Updated Date

पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत के नए बस अड्डे से इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस के संचालन का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वयं बस में सफर किया। मालूम हो कि 8 कॉर्पोरेशन और रेवाड़ी शहर में एक इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस शुरू की जाएगी। सिटी बस सर्विस पहले 7 दिन आम लोगों के लिए फ्री होगी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि विभाग पोर्टल पर आम जनता से राय लेकर रूटों का निर्धारण करे।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

हमारी सरकार में कुल 34 बस स्टैंड अभी तक बनाए गए हैं। हमारी सरकार करप्शन, क्राइम और कास्ट बेस पॉलिटिक्स को ख़त्म करने के लिए कार्य कर रही है। CM ने कहा कि रोडवेज़ में 3500 ड्राइवर व कंडक्टरों की भर्ती की गई है। इसके अलावा 1500 भर्ती HKRN के ज़रिए की गई है। पूरे देश में हरियाणा रोडवेज़ का अपना एक अलग और पहला स्थान है।

कहा कि हरियाणा रोडवेज़ के ज़रिए 11 लाख यात्री हर रोज़ यात्रा करते हैं। 10 रुपये से लेकर 30 किलोमीटर तक यात्रा के लिए केवल 50 रुपया ही किराया रखा गया है। मौजूदा सरकार में से 33 हजार किलोमीटर सड़कों का सुधार और 7 हज़ार किलोमीटर नई सड़कें बनाई गईं। हरियाणा का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग के ज़रिए दूसरे ज़िले से जुड़ा है।

केंद्र सरकार से मिली डबवाली से पानीपत तक के हाईवे की मंज़ूरी 

कहा कि डबवाली से लेकर पानीपत तक के हाईवे की मंज़ूरी केंद्र सरकार से मिली है। भविष्य में जिले तक आने वाले सभी फाटक हटाए जाएंगे। RRTS प्रोजेक्ट में सराय कालें ख़ाँ से पानीपत को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा KMP के साथ-साथ हरियाणा ऑरबिटल रेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हिसार-हांसी रेल लाइन जल्द शुरू की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में 3 एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाए जा रहे हैं।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com