यूपी के हाथरस के कस्बा मुरसान के मोहल्ला किला में महिला ने 9 साल के बच्चे को साइकिल चलाने पर बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित बच्चे की पहचान पंकज के रूप में हुई है। वह बलबीर सिंह का बेटा है।
Updated Date
हाथरस। यूपी के हाथरस के कस्बा मुरसान के मोहल्ला किला में महिला ने 9 साल के बच्चे को साइकिल चलाने पर बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित बच्चे की पहचान पंकज के रूप में हुई है। वह बलबीर सिंह का बेटा है। पंकज मोहल्ला किला में साइकिल चला रहा था। इसी दौरान एक महिला ने उसे रोका और मोहल्ले में साइकिल चलाने को लेकर उसकी पिटाई कर दी। घटना के दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना शाम 5 बजे के करीब की बताई जा रही है।
वही बच्चे को महिला ने धमकी भी दी कि अगर वह दोबारा मोहल्ले में साइकिल चलाने आया तो उसे जान से मार देगी। पंकज को इस मारपीट में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनो को जब इसकी जानकारी हुई तो उसे लेकर कोतवाली मुरसान पहुंचे।जहा आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।