Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Rahul Koli Dies:चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन,10 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Rahul Koli Dies:चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन,10 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Rahul Koli Dies:गुजराती फिल्म 'चेलो शो' यानी द लास्ट फिल्म शो (The Last Film Show)के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली (Rahul Koli)का 10 साल की कम उम्र में निधन हो गया है,राहुल कोली कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से ग्रसित थे,अहमदाबाद के एक कैंसर अस्पताल मे ल्यूकेमिया बीमारी (Leukaemia)से राहुल कोली की मौत हो गयी है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Chhello Show Actor Died:गुजराती फिल्म ‘चेलो शो’ यानी द लास्ट फिल्म शो (The Last Film Show)के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली (Rahul Koli)का 10 साल की कम उम्र में निधन हो गया है,राहुल कोली कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से ग्रसित थे,अहमदाबाद के एक कैंसर अस्पताल मे ल्यूकेमिया बीमारी (Leukaemia)से राहुल कोली की मौत हो गयी है

पढ़ें :- अफ़ग़ानिस्तान के शतरंज में रूस की चाल और अमेरिका की शहमात

राहुल की फिल्म ‘चेलो शो (Chhello Show)’ यानी द लास्ट फिल्म शो (The Last Film Show)को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजी गयी फिल्म है,राहुल के परिवार ने गुजरात के जामनगर के पास अपने पैतृक हापा गांव में सोमवार को उनके लिए प्रार्थना सभा की

राहुल कोली (Rahul Koli) के पिता रामू ऑटो रिक्शा चलाते हैं और बेटे के निधन से काफी दुखी हैं. राहुल के पिता ने बताया, ‘वह बहुत खुश था और अक्सर मुझसे कहता था कि 14 अक्टूबर (फिल्म की रिलीज की तारीख) के बाद हमारी जिंदगी बदल जाएगी, लेकिन वह उससे पहले हमें छोड़ गया.

शूटिंग खत्म होने के बाद राहुल कोली (Rahul Koli) के परिवार को बीमारी के बारे में पता चला. उन्हें शुरू में हल्का बुखार था और दवा के बावजूद यह बुखार ठीक नहीं हो रहा था. राहुल ने रविवार (1 अक्टूबर) को नाश्ता किया और फिर बुखार आने के बाद तीन बार खून की उल्टी की. राहुल तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे.’

पढ़ें :- आपातकाल 1975: लोकतंत्र का संकट या राष्ट्रीय ज़रूरत?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com