छत्तीसगढ़ सरकार पर्यटकों को और भी सुविधा देने जा रही है। ताकि काफी पर्यटक आएं और सरकार के राजस्व में इजाफा हो। जशपुर जिले के मयाली पर्यटन स्थल पर अब आकाशगंगा और खगोलीय घटनाओं को भी देखा जा सकेगा।
Updated Date
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार पर्यटकों को और भी सुविधा देने जा रही है। ताकि काफी पर्यटक आएं और सरकार के राजस्व में इजाफा हो। जशपुर जिले के मयाली पर्यटन स्थल पर अब आकाशगंगा और खगोलीय घटनाओं को भी देखा जा सकेगा।
कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया था। जिससे यह सौगात मिली है। जशपुर जिले में पर्यटन स्थल और मयाली में एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाने की खातिर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने बताया कि इसी क्रम में 13 से 17 मई तक मयाली में भारत स्काउट गाइड का राज्य स्तरीय एडवेंचर कैम्प का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में राज्य भर के 232 छात्र छात्राएं एवं ऑफिसर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में दिनभर की गतिविधियों के बाद राज्यभर से आए विद्यार्थी स्टार गेजिंग के माध्यम से खगोलीय घटनाओं के बारे में जान सकेंगे।
कोलकाता के एडवेंचर विशेषज्ञ पार्थ सारथी दत्ता एवं उनकी टीम तारामंडल, ग्रहों एवं उपग्रहों के विषय में जानकारी देगी। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यहां पहली बार स्काउट एवं गाइड का एडवेंचर शिविर आयोजित हो रहा है।
पूर्व में यह सिर्फ मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में आयोजित होता रहा है, इसलिए मयाली में आयोजित स्काउट गाइड एडवेंचर कैम्प को और आकर्षक बनाए जाने के लिए तीन टेलीस्कोप की व्यवस्था की गई है।
बच्चे तारामंडल में ग्रहों एवं उपग्रहों की लेंगे जानकारी
विधायक मिंज ने बताया कि आमजन, पर्यटक एवं स्कूली विद्यार्थी अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटनाओं को देख सकें, इसके लिए जिले में पहली बार व्यवस्था की जा रही है। बच्चे तारामंडल में ग्रहों एवं उपग्रहों के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के साथ खुले आसमान में तारों से भरी रात का अनुभव कर सकेंगे।