बीजेपी की पूरी कोशिश है कि उसका पांच साल का बनवास खत्म हो और सत्ता पर काबिज हो जाए... इसी लेकर इन दिनों छत्तीसगढ़ बीजेपी बैठकों का दौर चल रहा है..
Updated Date
छत्तीसगढ़ में बीजेपी इन दिनों मिशन छत्तीसगढ़ पर काम कर रही है.. बीजेपी की पूरी कोशिश है कि उसका पांच साल का बनवास खत्म हो और सत्ता पर काबिज हो जाए… इसी लेकर इन दिनों छत्तीसगढ़ बीजेपी बैठकों का दौर चल रहा है..
छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक चल रही है… जिसे संगठन के कई बड़े पदाधिकारी ले रहे हैं..बैठक में बीजेपी विधानसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति पर चर्चा की गई है.. चुनाव में जीत को लेकर सभी से चर्चा कर प्लान तैयार किया जाएगा… बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं.. बीजेपी कार्य समिति की बैठक में सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे का प्रस्ताव पारित हुआ है..
बैठक में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के दिए नए प्लान पर काम करने के लिए मंथन हो रहा है… पार्टी को उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में इस प्लान पर काम करने से बड़ा लाभ मिल सकता है…इस रणनीति पर न केवल विधानसभा चुनाव बल्कि लोकसभा चुनाव पर भी काम किया जाएगा… इस संबंध में पार्टी के सीनियर नेताओं को भी टारगेट दिया गया है…साथ ही प्लान को अमलीजामा पहनाने का दायित्व बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को दिया गया है…
छत्तीसगढ़ में चुनाव की आमद को देखते हुए बीजेपी तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की फुल तैयारी में है.. ऐसे में सीएम बघेल के इस्तीफे के मुद्दे ने भी तूल पकड़ लिया है.. और जिसको लेकर कांग्रेस विपक्ष मे बैठी बीजेपी पर हमलावर है. ऐसे में अब सवाल ये है कि बीजेपी की ये रणनीति क्या वाकई 2023 में प्रदेश में कमल खिला पाएगी..