बदलते मौसम में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है....लेकिन बदलते मौसम में लोगों को सावधान रहना चाहिए....लगातार लोगों को आ रहे हार्ट अटैक से जान का खतरा दो गुना तक ज्यादा बढ़ गया है....
Updated Date
बदलते मौसम में रहे अलर्ट
बदलता मौसम लोगों को बीमार बना रहा है….बदलते मौसम में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है….लेकिन बदलते मौसम में लोगों को सावधान रहना चाहिए….लगातार लोगों को आ रहे हार्ट अटैक से जान का खतरा दो गुना तक ज्यादा बढ़ गया है….हाल ही में एक स्टडी में चेतावनी दी गई है…कि फ्लू के चलते हार्ट अटैक का खतरा दो गुना तक ज्यादा बढ़ गया है…..ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है….हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक ऐसा करना जरूरी है क्योंकि कोरोना के दौरान भी आर्टरी में बल्ड क्लॉट्स देखने को मिले थे…उस वक्त भी हार्ट अटैक का जोखिम कई गुना तक बढ़ गया था….कुछ इसी तरह का खतरा फ्लू के साथ भी हो सकता है…ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि फ्लू का वायरल लगातार अपना रूप बदल रहा है…जिसको सेहत पर गंभीर असर हो रहा है…..
फ्लू से हार्ट अटैक का खतरा
फ्लू से हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है….इसको लेकर किसी भी तरह का फैक्ट अभी सामने नहीं आ पाया है…इस पर रिसर्च जारी है….एक स्टडी में पाया गया है…कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं…जिनमें फ्लू के बाद हार्ट अटैक आया है…कई लोग तो ऐसे भी हैं…जिनमें फ्लू के एक हफ्ते के बाद ही हार्ट अटैक आया था….आपको बता दें कि फ्लू की वजह से ब्लड क्लॉटिंग हो सकती है…ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना और फ्लू के वायरस में काफी समानता होती है..इनके लक्षण और बचाव का तरीका काफी हद तक एक जैसा होता है….
रिसर्च टीम जांच में जुटी
आपको बता दें कि फ्लू और हार्ट अटैक के बीच कोई कनेक्शन है या नहीं इसको जानने के लिए एक रिसर्च किया गया…जिसमें उन मरीजों को शामिल किया गया जिन्हें दिल का दौरान पड़ने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था…लैब टेस्टिंग से आंकड़ें जुटाए गए….जिसके बाद रिसर्च टीम ने पाया कि कुल 401 लोगों को फ्लू से ठीक होने के एक साल के अंदर ही एक बार हार्ट अटैक जरूर आया….इसलिए बदलते मौसम में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है…बदलते मौसम में लोगों स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है…इसलिए सावधानी जरूरे बरते…..