मुख्यमंत्री उड़न दस्ते फरीदाबाद द्वारा NIT फरीदाबाद क्षेत्र के अहाता में अवैध रूप से रखी विदेशी शराब व बियर की 100 से ज्यादा पेटी बरामद की गई है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फरीदाबाद में नीलम बाटा रोड पर राम धर्म कांटा के नजदीक चल रहे शराब ठेका पर ठेका संचालक द्वारा अहाता में बिना अनुमति के काफी मात्रा में शराब का स्टॉक रखा हुआ है, जो अवैध है।
Updated Date
फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते फरीदाबाद द्वारा NIT फरीदाबाद क्षेत्र के अहाता में अवैध रूप से रखी विदेशी शराब व बियर की 100 से ज्यादा पेटी बरामद की गई है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फरीदाबाद में नीलम बाटा रोड पर राम धर्म कांटा के नजदीक चल रहे शराब ठेका पर ठेका संचालक द्वारा अहाता में बिना अनुमति के काफी मात्रा में शराब का स्टॉक रखा हुआ है, जो अवैध है।
जिसमें कुछ अंगेजी विदेशी मार्का की मंहगी शराब व बीयर रखी हुई है। इसके बाद इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी को अंजाम दिया गया। एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना के आधार पर नीलम बाटा रोड पर स्थित शराब ठेके का औचक निरीक्षण किया गया।
शराब ठेके के पीछे बने अहाता के प्रथम तल पर बने एक अस्थाई कमरे में कई अंगेजी शराब व बीयर की बोतलें रखी हुई मिलीं। पड़ताल पर अंग्रेजी शराब की विदेशी मार्का की करीब 52 बोतलें व विभिन्न मार्का बीयर की करीब 106 पेटी रखी हुई मिली, जो एक्सपायरी भी हो चुकी थी।