यूपी की राजधानी लखनऊ में किशोरी की आत्महत्या पर किशोरी की मां ने शोहदे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। मां का आरोप था कि शोहदे से परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या की है। मालूम हो कि 15 अप्रैल को किशोरी ने खुदकुशी की थी।
Updated Date
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में किशोरी की आत्महत्या पर किशोरी की मां ने शोहदे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। मां का आरोप था कि शोहदे से परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या की है। मालूम हो कि 15 अप्रैल को किशोरी ने खुदकुशी की थी।
इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो मां ने शोहदे संदीप समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जाता है कि किशोरी ने संदीप को फोन करने से मना कर दिया था। जिससे नाराज होकर संदीप ने उसका नंबर अपने दोस्तों को दे दिया था। केस दर्ज कर पुलिस ने शोहदे संदीप को हिरासत में ले लिया। घटना माल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है।