यूपी के पीलीभीत जनपद के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में गोहत्या की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है।
Updated Date
पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जनपद के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में गोहत्या की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार सुबह भी कसाइयों ने थाना क्षेत्र के कढैरचौरा गांव के किनारे गेहूं के खेत में एक गोवंश की निर्माता पूर्वक हत्या कर दी और उसके मांस को भरकर फरार हो गए। इसकी जानकारी जब खेतों की ओर पहुंचे किसानों को हुई, तो उन्होंने इसकी सूचना हिंदू संगठनो के लोगों के साथ ही पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस और हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना पर रोष जताते हुए गौ हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर गोहत्यारो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से हिंदू संगठनों के लोगों में रोष व्याप्त है।