आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 195 किलोमीटर मोड़ पर हुआ।
Updated Date
कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 195 किलोमीटर मोड़ पर हुआ।
जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक है। कार सवार लखनऊ से औरैया जा रहे थे। ये सभी शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ गए थे। स्पीड तेज होने के कारण कई राउंड लेकर कार पलट गई। हादसे के वक्त कार में 7 लोग सवार थे। सभी घायलों को यूपीडा टीम द्वारा तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें औरैया जिले के एरवा कटरा थाना क्षेत्र के शेखुपुर गांव निवासी कृष्ण मुरारी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटा राहुल और 1 बच्चे की मौत हो गई। शादी का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद परिवार के सभी 7 सदस्य कार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। कार को राहुल चला रहे थे। राहुल समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे। अपने गांव से पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। घटना की जानकारी होते ही परिवार के सभी सदस्य तिर्वा कन्नौज के लिए रवाना हो गए थे।