सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार शाम 6 बजे थम जाएगा। अंतिम चरण की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया व गाजीपुर में वोट डाले जाएंगे।
Updated Date
लखनऊ। सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार शाम 6 बजे थम जाएगा। अंतिम चरण की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया व गाजीपुर में वोट डाले जाएंगे।
इसके अलावा गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर व रॉबर्ट्सगंज में भी मतदान होगा। 01 जून को 144 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हो जाएगा। 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अलावा दुद्धि विधानसभा उपचुनाव में 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।