यूपी के ललितपुर जिले में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक घायल हो गए, जबकि 3 की हालत नाजुक है। बताया जाता है कि शादी समारोह से विदा होकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पहले खंभे से टकराई फिर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
Updated Date
ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक घायल हो गए, जबकि 3 की हालत नाजुक है। बताया जाता है कि शादी समारोह से विदा होकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पहले खंभे से टकराई फिर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में महिला सहित 3 की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को झांसी मेडिकल रेफर किया गया है। पुलिस व जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। लड़की की शादी करके कन्या पक्ष के लोग ललितपुर से MP के अशोक नगर जा रहे थे। हादसा ललितपुर सदर कोतवाली के अंतरगत राजघाट चौकी क्षेत्र मडवाड़ी गांव के पास हुआ।