यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिसमें थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए। उधर, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। मौका पाकर दो बदमाश फरार हो गए, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
Updated Date
Edited By Sanjay Kumar Srivastava
जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिसमें थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए। उधर, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। मौका पाकर दो बदमाश फरार हो गए, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
15 नवंबर को सर्राफा व्यापारी सोनू से लूटा था जेवरात
बदमाशों ने बीते 15 नवंबर को सर्राफा व्यापारी सोनू को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। दुकान बंद करके घर जा रहे व्यापारी के जेवरात से भरे बैग व नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए थे। एसपी अजय पाल शर्मा के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाई जा रही लंगड़ा ऑपरेशन के दौरान पवारा, मछलीशहर, मुंगरा बादशाहपुर पुलिस को यह सफलता चेकिंग के दौरान मिली। घायल बदमाश प्रतापगढ़ का निवासी है।
घायल बदमाश पर जौनपुर के अलग-अलग थानों में कुल 20 मामले दर्ज
जौनपुर के अलग-अलग थानों में कुल दर्ज 20 मामलों में लंबे समय से वांटेड चल रहा था। जिसे जिले की तीन थानों की पुलिस ने चेकिंग के दौरान घेर कर दबोच लिया। एसपी देहात ने बताया कि बीते 15 नवंबर को मछलीशहर में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी।
चेकिंग के दौरान पुलिस से बदमाशों का हुआ आमना-सामना
सोमवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस से बदमाशों का आमना-सामना हो गया पुलिस से घिरता देख बदमाश फायरिंग करने लगे। इस दौरान गोली थानाध्यक्ष मछलीशहर के बुलेट प्रुफ जैकेट पर जा लगी। इस पर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग से बदमाश सचिन चौहान घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा।
घायल बदमाश के पास से करीब 10 हजार नकदी, जेवरात, तमंचा, कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। मुठभेड़ के दौरान दो अन्य बदमाश अनिल और राजेश रात में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। एसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।