Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Faridabad News:नामी नशा तस्कर सलमान और साइना के अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर

Faridabad News:नामी नशा तस्कर सलमान और साइना के अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर

Faridabad News:फरीदाबाद प्रशासन और पुलिस ने नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए बल्लभगढ़ की कलंदर कॉलोनी में मम्मो और उसके परिजनों द्वारा MCF(एमसीएफ़) की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई इमारत पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया है,काफी लंबे समय से सलमान मामू और साइना नशे का कारोबार करके अवैध संपत्ति बनाई थी,जिसे प्रशासन और पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया है,

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Faridabad News: फरीदाबाद प्रशासन और पुलिस ने नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए बल्लभगढ़ की कलंदर कॉलोनी में मम्मो और उसके परिजनों द्वारा MCF(एमसीएफ़) की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई इमारत पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया है,काफी लंबे समय से सलमान मामू और साइना नशे का कारोबार करके अवैध संपत्ति बनाई थी,जिसे प्रशासन और पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया है,

पढ़ें :- दुष्प्रचार बनाम राफेल: भारत की रणनीतिक बढ़त का पर्दाफाश!

साइना और सलमान पर करीब 11 मुकदमे नशा तस्करी के दर्ज हैं. फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ फिर से बड़ी कार्रवाई की है. . उसकी अवैध झुग्गियां भी तोड़ दी गई. मम्मो व उनके परिजनों के खिलाफ अवैध नशा और हत्या के प्रयास के 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 8 मुकदमे मम्मो, 2 मुकदमे उसके बेटे सलमान और एक मुकदमा बेटी शायना के नाम पर है. एमसीएफ ने मम्मो को अवैध कब्जा खाली करने के लिए दो बार नोटिस दिया था.

जिला प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई के लिए एसडीओ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया था. सिटी बल्लभगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान, चौकी इंचार्ज उमेश कुमार और उनकी टीम की देखरेख में इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज बल्लभगढ़ एरिया की कलंदर कॉलोनी में महिला नशा तस्कर मम्मो के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा नशा तस्करी करके कमाई गई अवैध संपत्ति से एमसीएफ की करीब 100 गज जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए 3 कमरों का मकान तथा 1 झुग्गी पर पीला पंजा चलाया है।

पढ़ें :- अफ़ग़ानिस्तान के शतरंज में रूस की चाल और अमेरिका की शहमात
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com