यूपी के बुलंदशहर जिले में ककोड़ रोड पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Updated Date
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में ककोड़ रोड पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ब्रेकिंग बुलंदशहर
इको कार की ज़ोरदार टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत
शादी समारोह में हलवाई का काम करके वापस लौट रहे थे मृतक
हादसे के बाद इको चालक मौके पर कार छोड़कर हुआ फरार
पढ़ें :- औरैया : प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, 5 मार्च को हुई थी शादी
पुलिस कार्रवाई में जुटी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ककोड़ थाना क्षेत्र में ककोड़-झाझर मार्ग पर… pic.twitter.com/JUvBOhjqGY
— India Voice (@indiavoicenews) March 7, 2025
नोएडा से काम करके लौट रहे थे तीनों युवक
मृतकों की पहचान रिकू (24), सचिन (28) और डब्बू (18) के रूप में हुई है। रिकू और सचिन गांव दस्तूरा के निवासी थे, जबकि डब्बू सीकरी गांव का रहने वाला था। तीनों युवक गौतमबुद्ध नगर के थाना रबूपरा के गांव थिरथली में एक शादी समारोह में हलवाई का काम करके लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के चालक इको कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, मामले की जांच जारी है। पुलिस को कार का नंबर मिल गया है, जिसके आधार पर ड्राइवर की पहचान कर पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि सचिन और रिकू की शादी हो चुकी थी। जबकि डब्बू अभी सिर्फ 18 साल का था और उसने हाल ही में काम करना शुरू किया था। तीनों युवक अपने परिवार के लिए कमाने वाले थे और उनकी अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।