Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गम में बदली खुशियांः ससुराल पहुंचकर बनाई खीर, खीर खाने के बाद सभी हुए बेहोश फिर लाखों के जेवरात लेकर दुल्हन हुई फरार

गम में बदली खुशियांः ससुराल पहुंचकर बनाई खीर, खीर खाने के बाद सभी हुए बेहोश फिर लाखों के जेवरात लेकर दुल्हन हुई फरार

यूपी के हरदोई जिले में अजीब मामला सामने आया है। ससुराल पहुंची दुल्हन सारा माल समेटकर फरार हो गई। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। काली मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेते हुए दो सगे भाइयों के साथ शादी रचाने वाली सीतापुर की आरती और पूजा दुल्हन बन कर ससुराल पहुंचीं। वहां उन्होंने अपने हाथों से खीर बना कर सबको खिलाई। खीर खाने के बाद सभी बेहोश हो गए।

By Rakesh 

Updated Date

हरदोई यूपी के हरदोई जिले में अजीब मामला सामने आया है। ससुराल पहुंची दुल्हन सारा माल समेटकर फरार हो गई। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। काली मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेते हुए दो सगे भाइयों के साथ शादी रचाने वाली सीतापुर की आरती और पूजा दुल्हन बन कर ससुराल पहुंचीं। वहां उन्होंने अपने हाथों से खीर बना कर सबको खिलाई। खीर खाने के बाद सभी बेहोश हो गए।

पढ़ें :- Basti : समाजवादियों ने गन्ना किसान समस्याओं सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

इसी बीच दोनों बहनें सारा माल-ज़ेवर समेट कर फरार हो गईं। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस को दी तहरीर में राजकुमार के खिलाफ 80 हज़ार रुपए लेकर शादी कराने का आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि बुधवार को सीतापुर ज़िले के ज़ालिम नगर थाना तम्बौर के राजकुमार ने वहीं की पूजा और आरती की शादी टड़ियावां थाने के भड़ायल निवासी नरेश पाल के दो बेटे प्रदीप और कुलदीप के साथ कराई थी।

गांव के काली मंदिर में हुई शादी की सारी रस्में 

शादी की सारी रस्में गांव के काली मंदिर में हुई। प्रदीप और कुलदीप ने अग्नि के सात फेरे लेते हुए पूजा और आरती को अपनी अर्धांगिनी बना लिया। इसके बाद दोनों दुल्हन अपनी ससुराल पहुंचीं। वहां उन्हीं दोनों ने अपने हाथों से खीर बनाई और ससुराल वालों के सामने परोसी। सभी ने दुल्हन के हाथ की खीर बड़े शौक से खायी। खीर खाने के बाद सभी बेहोश हो गए।

इसी बीच पूजा और आरती सोने के झुमकी,पायल, बिछुआ और बाकी माल-ज़ेवर समेट कर वहां से फरार हो गई। प्रदीप ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शादी कराने के लिए राजकुमार ने उससे 80 हज़ार लिए थे। प्रदीप ने राजकुमार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इस तरह का मामला लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है।

पढ़ें :- Moradabad : वैलेंटाइन डे पर मौत से पहले पति ने पत्नी के लिए बनाया Video, 'मैं तुम्हारा दिल नही जीत पाया', किया सुसाइड

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com