यूपी के रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए। बोलेरो बारात से वापस लौट रही थी। इसी दौरान रफ्तार तेज होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर बैरियर से टकरा गई। जिससे बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए।
Updated Date
रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए। बोलेरो बारात से वापस लौट रही थी। इसी दौरान रफ्तार तेज होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर बैरियर से टकरा गई। जिससे बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा मिलएरिया थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा के पास हुआ।