कोयलांचल की 'काली हवा' ने कई जाने ली हैं. हर तरफ फैले काले कारोबार की जड़ें लगातार मजबूत हुई हैं. ऐसे में धनबाद के खूनी संग्राम ने नया रूप ले लिया है. चौधरी बनाम यादव हो गई है...
Updated Date
रांची। कोयलांचल की ‘काली हवा’ ने कई जाने ली हैं. हर तरफ फैले काले कारोबार की जड़ें लगातार मजबूत हुई हैं. ऐसे में धनबाद के खूनी संग्राम ने नया रूप ले लिया है. चौधरी बनाम यादव हो गई है…
गैग्स ऑफ वासेपुर’ ने धनबाद के कोल माफिया गिरोह, उनके खूनी संघर्ष सहित कोयलांचल की जिंदगी को चर्चा में ला दिया। इस फिल्म की बजह से धनबाद, कोयला के जगत को लोगों खूब सुर्खिया बटोरी है लेकिन एक बार फिर झारखण्ड रियल लाइफ देख रहा है..धनबाद के बीसीसीएल की खरखरी कोलियरी में एमडीओ के तहत खुली हिलटॉप आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व को लेकर गुरुवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों में खूनी संघर्ष हो गया।
दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं और कई बम फोड़े गए। उपद्रव के दौरान 18-20 बाइकें भी फूंक दीं। झड़प के दौरान सांसद समर्थक सुभाष सिंह को गोली लग गई। उन्हें धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमे झड़प एक डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद सीएम ने जांच के आदेश दे चुके हैं. राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी खुद स्थिति पर मॉनीटरिंग कर रहे हैं
दर-असल है कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ हुड़दंगी खरखरी बड़ा तालाब के पास स्थित झामुमो नेता कारू यादव के मार्केट में छुपे हुए हैं। इसके बाद बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मार्केट के विभिन्न हिस्सों में छानबीन की, परंतु पुलिस के हाथ कोई नहीं आया। इसी बीच पुलिस ने कारू के मार्केट स्थित ऋतु मार्ट से एक युवक को हिरासत में लेकर अपने वाहन में बैठा लिया। अपने मार्केट में छापेमारी की सूचना पाकर अपने पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में कर्ता बने कारू मौके पर पहुंचे। पुलिस से छापेमारी का विरोध जताया।
कारू को देख पुलिस उसे पकड़कर वाहन पर बैठाने लगी। इसे देखकर वहां मौजूद कारू समर्थकों ने विरोध जताया और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। पुलिस अधिकारियों से कारू यादव बोल रहे थे कि मुझे इस मामले से कोई लेना देना है, छोड़ दीजिए, परंतु पुलिस नहीं मानी। इसे देखकर वहां मौजूद कारू समर्थकों ने पथराव कर दिया। इसके बाद कोयलांचल की धरती की कांपने लगी
गोलीबारी और बमबाजी के बीच उपद्रवियों ने खरखरी ऑफिसर कॉलोनी स्थित गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवासीय कार्यालय में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस हालत संभलने की कोशिश की..
इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दी गई..कोयलांचल की धरती वर्चस्व की लड़ाई में खुन रंजीत ही नहीं खजाने पर डाका है.. कोयला माफिया के मर्जी से कोयला की खदाने चलती, बंद होती है। पुलिस के साथ साठ गाँठ के खेल में सियासत भी गर्म होते रही है.. तो क्या कोयलांचल की धरती एक बार फिर गर्म हो गई है. यह इसके पीछे गहरी साजिश..