भाजपा में दिन ब दिन अरविंद केजरीवाल का डर बढ़ता जा रहा है। इसी झल्लाहट में भाजपा अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस-मुक़दमे कर रही है। गुजरात में आम आदमी पार्टी के देवियापाड़ा विधानसभाक्षेत्र से विधायक व लोकप्रिय आदिवासी नेता चैतर वसाबा पर लगाया गया झूठा मुक़दमा इसी का प्रमाण है।
Updated Date
नई दिल्ली। भाजपा में दिन ब दिन अरविंद केजरीवाल का डर बढ़ता जा रहा है। इसी झल्लाहट में भाजपा अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस-मुक़दमे कर रही है। गुजरात में आम आदमी पार्टी के देवियापाड़ा विधानसभाक्षेत्र से विधायक व लोकप्रिय आदिवासी नेता चैतर वसाबा पर लगाया गया झूठा मुक़दमा इसी का प्रमाण है।
भाजपा की इस बौखलाहट का जबाव देते हुए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि गुजरात में आदिवासी विरोधी भाजपा का पर्दाफ़ाश हुआ है। आप विधायक और आदिवासी नेता चैतर वसाबा पर उनकी लोकप्रियता के कारण भाजपा ने उनपर झूठा मुक़दमा लगाया है और उनकी पत्नी को भी गिरफ़्तार कर लिया है।
भाजपा गुजरात के आदिवासियों के बेटे,उनके मज़बूत आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है,भाजपा के इस झूठे केस का जबाव आने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात का पूरा आदिवासी समाज देगा। गुजरात में सालों से भाजपा की सरकार लेकिन किसी भी आदिवासी नेता को नहीं उभरने दिया। अब भाजपा आदिवासियों की आवाज़ बने चैतर वसाबा को भी झूठे केस में फँसाकर रोकने का प्रयास कर रही है। भाजपा जानती है, लोकसभा चुनाव में आदिवासी चैतर वसाबा जी जैसे नेताओं के कारण ‘आप’ के साथ खड़े है इसलिए दबाव बनाने के उनपर झूठा केस किया।
चैतर वसाबा पर झूठा केस लोकसभा के चुनाव उनका आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने से रोकने की भाजपा की साज़िश है। भाजपा के इस झूठे केस का जबाव आने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात का पूरा आदिवासी समाज देगा।