उत्तराखंड की मंगलोर और विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर भाजपा की तैयारी तेजी से चल रही है। इसी सिलसिले में उपचुनाव में प्रचार-प्रसार करने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची भाजपा जारी कर चुकी है।
Updated Date
देहरादून। उत्तराखंड की मंगलोर और विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर भाजपा की तैयारी तेजी से चल रही है। इसी सिलसिले में उपचुनाव में प्रचार-प्रसार करने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची भाजपा जारी कर चुकी है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने बताया कि उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए स्टार प्रचारकों द्वारा मंगलोर और बद्रीनाथ में जनसभाएं शुरू हो चुकी हैं। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित सांसद भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अब पौड़ी और हरिद्वार के सांसद भी संसद सत्र समाप्त होने के बाद अपने-अपने क्षेत्र में उपचुनाव में सक्रिय रहेंगे।