भाजपा को इस बार के लोकसभा चुनाव में राजस्थान के गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, सीकर, नागौर और बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से ही भाजपा चुनाव में किस प्रकार की कमी देखने को मिली उन सभी समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर कर रहीं है।
Updated Date
Rajasthan News : राजस्थान में इस बार भारतीय जनता पार्टी का ‘मिशन-25’ फेल होने के बाद से ही नेताओं में खलबली मची हुई है, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खुद दिल्ली जाकर पाटी हाईकमान को 11 लोकसभा सीटों पर मिली हार के कारणों वाली रिपोर्ट सौंप कर आए थे। अब राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर में आज एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें एक दशक बाद मिली इस हार को लेकर सीट वाइज चर्चा की जा रही है।
लोकसभा प्रत्याशी भी होंगे बैठक में शामिल
यह बैठक भाजपा दफ्तार में दोपहर 12 बजे शुरू हो गई है, इस बैठक में भाजपा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावा लोकसभा सीट के प्रत्याशी भी शामिल हैं, ताकि एक-एक सीट पर सिलसिलेवार ढंग से हार के कारणों पर चर्चा की जा सके।
भाजपा को इस बार गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, सीकर, नागौर और बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है, इन 11 में से 8 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं, जबकि शेष एक-एक सीट माकपा, आरएलपी और बीएपी प्रत्याशी ने जीती है।