पार्टी ने शिखा राय को महापौर और उपमहापौर पद के लिए सोनी पांडे को मैदान में उतराने का निर्णय किया है...मतदान 26 अप्रैल को होगा.....बीजेपी ने शिखा राय पर अपना दांव खेला है
Updated Date
शिखा राय को बनाया उम्मीदवार
दिल्ली नगर निगम में बीजेपी ने पर्याप्त संख्याबल न होने के बावजूद महापौर और उपमहापौर पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है….पार्टी ने शिखा राय को महापौर और उपमहापौर पद के लिए सोनी पांडे को मैदान में उतराने का निर्णय किया है…मतदान 26 अप्रैल को होगा…..बीजेपी ने शिखा राय पर अपना दांव खेला है…वहीं आम आदमी पार्टी ने इन दोनों पदों के लिए मौजूदा महापौर शैली ओबेरॉय और उपमहापौर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को फिर से मैदान में उतारा है…दिल्ली नगर निगम के महापौर का एक साल का कार्यकाल अप्रैल में शुरू होता है….
शिखा राय का शैली ओबेरॉय से होगा मुकाबला
दिल्ली MCD में शिखा राय का आप की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय से मुकाबला होगा…शैली ओबेरॉय ने बीते फरवरी में हुए एमसीडी मेयर चुनाव में बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था…शैली ओबेरॉय का 31 मार्च को कार्यकाल समाप्त हो चुका है…लेकिन नए मेयर के चुनाव के तक वे इस जिम्मेदारी को संभालती रहेंगी….पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी की ओर से मेयर चुनाव में उम्मीदवार उतारने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है….
आप ने 134 सीट जीती थी
आपको बता दें कि साल 2022 में हुए MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 पर जीत मिली थी…वहीं बीजेपी को 104 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी…इसके अलावा कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी…MCD चुनाव में पिछली बार काफी हंगामा देखने को मिला था…फिलहाल इस बार भी मेयर चुनाव को लेकर हांगामा देखने को मिल सकता है…बीजेपी ने इस बार शिखा पर अपना दांव लगाया है….