कोरबा में सीविल लाइन थाना अंतर्गत एफसीआई के वेयर हाउस के सामने हुए सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम शिवम राय था। वह कम्प्यूटर क्लास से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक एक स्कूटी से जा भिड़ी। दुर्घटना में शिवम के साथ ही स्कूटी चालक को भी चोट लगी थी। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था, जहां शिवम की मौत हो गई।
Updated Date
कोरबा। कोरबा में सीविल लाइन थाना अंतर्गत एफसीआई के वेयर हाउस के सामने हुए सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम शिवम राय था। वह कम्प्यूटर क्लास से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक एक स्कूटी से जा भिड़ी। दुर्घटना में शिवम के साथ ही स्कूटी चालक को भी चोट लगी थी। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था, जहां शिवम की मौत हो गई।
सालभर पहले भी ठीक उसी स्थान पर मृतक के भाई की भी मौत हुई थी। सालभर में दो लोगों की मौत होने से परिवार पूरी तरह से टूट गया है। कोरबा जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना होने वाले हादसों में लोग काल के गाल में समा रहे हैं।
एक बार फिर से सीविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के दौरान बाइकसवार युवक की जान चली गई। मृतक का नाम शिवम राय है, जो झगरहा रिंग रोड में निवास करता था। शिवम रोज की तरह कम्पयूटर कॉलेज से घर लौट रहा था। इसी दौरान एफसीआई के वेयर हाउस के सामने उसकी बाइक सामने से आ रही स्कूटी से भिड़ गई।
हादसे में शिवम के साथ ही स्कूटी सवार भी घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां शिवम् की जान नहीं बच सकी और उसका अंत हो गया। शिवम की मौत से उसका पूरा परिवार टूट गया है।