उत्तरप्रदेश के हाथरस से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें हम सब ने देखी। तस्वीरों में दर्द, पीड़ा, बदइंतजामी और अव्यवस्था है। भोले बाबा के मैनपुरी आश्रम
Updated Date
हाथरस। उत्तरप्रदेश के हाथरस से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें हम सब ने देखी। तस्वीरों में दर्द, पीड़ा, बदइंतजामी और अव्यवस्था है। भोले बाबा के मैनपुरी आश्रम में पुलिस को अहम दस्तावेज मिले है। सीओ करहल के हाथ लगे बाबा के कुछ अहम दस्तावेज। दस्तावेज की प्रशासन कर रहा है जाँच पड़ताल। मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस आज भोले बाबा को हिरासत में ले सकती है।
भोले बाबा के खिलाफ साल 2000 में आगरा के शाहगंज थाने में अंधविश्वास और पाखंड फैलाने के नाम पर मुकदमा दर्ज हुआ था। बाबा पर चमत्कारी उपचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस केस में विश्व हरी भोले बाबा सहित 7 लोग हुए थे अरेस्ट लेकिन साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने सबको बरी कर दिया था।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में मंगलवार यानी 2 जुलाई को आयोजित एक सत्संग में भगदड़ मची। देखते ही देखते लाशों का अंबार लग गया। इस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई और अभी ये संख्या बढ़ सकती है। कई लोग घायल भी हो गए, अस्पताल के बाहर लाशों के ढेर नजर आने लगे। हर तरफ बस रोते-बिलखते परिजन ही नजर आ रहे थें। खैर जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस-प्रशासन और सरकार जख्मों पर मरहम लगाने में जुट गई। शवों की पहचान की जा रही है। ये सभी लोग भोले बाबा का प्रवचन सुनने सत्संग में आए थे। अभी तक करीब 76 शवों की पहचान हुई है।