टांडा नगर के नैनीताल-मुरादाबाद हाईवे पर हुए हादसे में छात्र की मौत हो गई। छात्र BCA की फीस जमा करने बाइक से जा रहा था, इसी दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया। दढ़ियाल निवासी नदीम मलिक पुत्र जलीस मलिक टीएमयू यूनिवर्सिटी मुरादाबाद में BCA की पढ़ाई कर रहा था।
Updated Date
रामपुर। टांडा नगर के नैनीताल-मुरादाबाद हाईवे पर हुए हादसे में छात्र की मौत हो गई। छात्र BCA की फीस जमा करने बाइक से जा रहा था, इसी दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया। दढ़ियाल निवासी नदीम मलिक पुत्र जलीस मलिक टीएमयू यूनिवर्सिटी मुरादाबाद में BCA की पढ़ाई कर रहा था।
सोमवार सुबह वह अपने से घर बाइक लेकर यूनिवर्सिटी में फीस जमा करने के लिए निकाला था, इसी दौरान टांडा कोतवाली के पास मोहनपुर गांव के पास ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही 20 वर्षीय नदीम मालिक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
टांडा कोतवाली क्षेत्र की चौकी दढ़ियाल निवासी जलीस मलिक गांधी इंटर कॉलेज के पास परचून की दुकान चलाते हैं। पिता जलीस मलिक बेटे नदीम को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मुरादाबाद की यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाकर BCA इंजीनियरिंग का कोर्स करा रहे थे।