यूपी के बस्ती जिले में समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों ने समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में गन्ना किसानों की समस्याओं सहित 6 मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
Updated Date
बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों ने समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में गन्ना किसानों की समस्याओं सहित 6 मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
6 सूत्रीय ज्ञापन में गन्ना मूल्य में 100 रूपया प्रति क्विंटल बढोत्तरी किये जाने, अयोध्या के मसौधा चीनी मिल अर्न्तगत बस्ती जनपद के गन्ना क्रय केन्द्रों पर लगातार सड़क डायवर्जन होने के कारण तौल न होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था कर गन्ना मसौधा चीनी मिल को भेजा जाय या बस्ती के गन्ना क्रय केन्द्रों को जनपद के किसी भी चीनी मिल से जोड़कर तौल कराया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, थानोें पर लूट मची है, चोरी, डकैती, हत्या की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही घटनाओं का पर्दाफांश कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाय, जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनवाया गया है और पाइप लाइन से कनेक्शन भी दिया गया है किन्तु अनेक गावों में अभी तक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी है। जहां चालू है वहां लीकेज की समस्या है। इसे ठीक कराया जाय और जो सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं उसकी मरम्मत कराया जाय, किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाकर महिलाओं के प्रति बढते अपराधों को रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया जाय।
ज्ञापन देने के बाद समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि जनपद के किसान, नौजवान परेशान है। थानों पर गरीबों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और गन्ना किसान परेशान हैं। ऐसी स्थिति में समस्याओं का प्रभावशाली ढंग से निस्तारण कराया जाय। यदि समस्याओं का समाधान न हुआ तो सपा निर्णायक आन्दोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन के दौरान सपा के सैकड़ो पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।