यूपी के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। जिसमे दो लोगो की मौत हो गई और कई घायल हो गए बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बिशनपुर और धौरेरा गांव के बीच कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई।
Updated Date
बरेली। यूपी के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। जिसमे दो लोगो की मौत हो गई और कई घायल हो गए बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बिशनपुर और धौरेरा गांव के बीच कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वही हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। मरने वाले दोनो लोग कव्वाल थे। बुलंदशहर से पीलीभीत लौट रहे थे।
ब्रेकिंग बरेली
तेज रफ्तार कार और बस में जोरदार भिड़ंत का मामला
भिड़ंत में घायल 2 कव्वालों की मौत
आधा दर्जन कार सवार युवक घायल
पढ़ें :- लखनऊ में आज बढ़ेगा पारा, कल बूंदाबांदी के आसार, गुलाबी हवाओं का दौर रहेगा जारी
शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
जयपुर से पीलीभीत लौट रहे थे लोग
नवाबगंज के बिशनपुर धनोरा की घटना#BreakingNews… pic.twitter.com/AxBeqxAlhB
— India Voice (@indiavoicenews) February 18, 2025
पढ़ें :- Lakhimpur Kheri Murder : बिजली दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, दुकान से दौड़ा कर बीच चौराहे पर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के गांव गहलिया निवासी कव्वाल मोहम्मद अकरम और समीम बेग अपने साथियों संग कार से बुलंदशहर गए थे। वहां कव्वाली कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद ये सभी लोग आधी रात के बाद वहां से चल दिए। सुबह करीब 10 बजे इनकी कार नवाबगंज क्षेत्र में पहुंची। जहा बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बिशनपुर और धौरेरा गांव के बीच इनकी कार सामने से आ रही टनकपुर डिपो की बस से टकरा गई।
हादसे में कव्वाल मोहम्मद अकरम और समीम बेग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार शाहिद बेग, अरशद, जुबैद, जावेद, फारूक, शोहरत अली गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं हादसे के बाद मौका मिलते ही रोडवेज चालक बस लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।